श्रावण मास में फूलों से सजे नर्मेदेश्वर महादेव
श्रावण मास महोत्सव में नरसिंह मंदिर में नर्मेदेश्वर महादेव जी का प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रुद्राभिषेक पूजन अर्चन में सभी भक्तों से उपस्थिति का आग्रह हैं ।
जबलपुर । श्री नर्मदेश्वर महादेव का महा रूद्राभिषेक, षोडशोपचार पूजन श्री नरसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के सानिध्य में नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में संपन्न हुआ, भगवान आदिदेव नर्मेदेश्वर महादेव का रजनीगंधा गुलाब गेंदा अपराजिता मोगरा चंपा के फूलों, बिल्वपत्रों से श्रृंगार किया, श्रावण मास महोत्सव के अवसर पर सतीश गोमती मिश्रा, उर्मिला वांकेलाल यादव,जीवन कपिल, रेखा संतोष खंम्परीया. माया सिंह, सहित भक्त जनों की उपस्थिति में पूजन कामता शास्त्री, रामफल शास्त्री, प्रियांशु हिमांशु शास्त्री ने संपन्न कराया, श्रावण मास महोत्सव में नरसिंह मंदिर में नर्मेदेश्वर महादेव जी का प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रुद्राभिषेक पूजन अर्चन में सभी भक्तों से उपस्थिति का आग्रह हैं ।