संस्कारधानी में राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस।

हर साल ये पशु अधिकार दिवस मनाया जाता है।

0 26

 

जबलपुर। हर साल करोड़ों जानवरों पर अलग अलग तरह से अत्याचार होता है, इस शोषण और क्रूरता को रोकने के लिए और उन बेगुनाह जानवरों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल ये पशु अधिकार दिवस मनाया जाता है।

इस बार 2 जून 2024 रविवार, को पूरी दुनिया के अलग अलग शहरों के साथ साथ हमारी संस्कारधानी जबलपुर में भी एनिमल क्लाइमेट एंड हेल्थ सेव फाउंडेशन के पशु अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा ये पशु अधिकार दिवस मनाया जा रहा है।

भवरताल गार्डेन में शाम ०५:३० बजे इसका आयोजन किया जाएगा।

एनिमल क्लाइंट एंड हेल्थ सेव फाउंडेशन, animalsaveindia.org भारत के कई शहरों में अलग अलग माध्यमों से पशुओं पर हो रही क्रूरता से संबंधित जानकारी और उनके

समाधान, जनसामान्य के बीच पहुंचाते रहते हैं और सभी को वीगन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

क्लाइमेट सेव मूवमेंट के ग्लोबल कैंपेन प्लांट बेस्ड ट्रीटी यानी पौधा आधारित संधि के माध्यम से कई बड़े राजनेताओं और सेलिब्रिटीज के समर्थन के साथ खाद्य व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए अग्रसर हैं। अभी तक इस संधि पर कई सारी संस्थाएं, व्यापार, और आम जनता अपना समर्थन दे चुकी है, आप भी www.plantbasedtreaty.org पर जाकर अपना समर्थन दे सकते हैं।

एनिमल क्लाइमेट एंड हेल्थ सेव संस्था द्वारा कल्नरी ट्रांसफॉर्मेशन कोर्स के माध्यम से अभी तक कई होटल, संस्थानों को वीगन अनुकूल बनाया जा चुका है और ट्रेनिंग के माध्यम से कैफेस और रेस्टोरेंट्स को वीगन ऑप्शंस बनाना सिखाया जा रहा है।

हमारी संस्कारधानी जबलपुर में संस्था द्वारा जागरूकता का ये अभियान 365 दिन चलता रहता है, आप भी इस अभियान से जुड़कर, प्राणियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद कर सकते हैं।

आइए, रविवार 2 जून 2024 को राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस में शामिल होकर प्राणियों के प्रति करुणा, प्रेम और संवेदना का संदेश पहुंचाते हैं और इस लक्ष्य के साथ की एक दिन प्राणियों पर हो रहा ये सारा शोषण, हिंसा सबकुछ खत्म होगा, हम सब मिलकर अपनी आवाज़ उठाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.