बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह ने अंधमूक बाईपास क्षेत्र का निगम अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने संभागीय अधिकारी को दिये निर्देश

0 2

बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह ने अंधमूक बाईपास क्षेत्र का निगम अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण : वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने संभागीय अधिकारी को दिये निर्देश

निरीक्षण के दौरान संभागीय अधिकारी और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा
गंदगी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी

बिट्टू ढाबा पर लगाया 20 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर। जल प्लावन की समस्या से नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए आज बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह के द्वारा संभाग क्रमांक 1 के तहसीलदार रश्मि चौधरी, संभागीय अधिकारी कृष्णपाल सिंह रावत, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतेश मसोड़कर, स्वच्छता निरीक्षक अनूप पटेल, राम कोरी, अक्षय कोरी, उपयंत्री मयक पाण्डेय, सुपरवाइजर वेंकट नारायण आदि के साथ अंधमूक बाईपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिंह ने संभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहॉं पर बारिश के दौरान वर्षाजल का भराव हो जाता है जिसके कारण लोगों को परेशानियॉं होती है इसलिए यहॉं वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅं।
वार्ड के निरीक्षण के दौरान संभागीय अधिकारी कृष्णकांत राव और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रीतिश मसोड़कर ने देखा कि बिट्टू ढाबा के संचालक द्वारा वहॉं गंदगी फैलाई जा रही है, जिसपर उनके द्वारा 20 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.