ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं इसलिए अब धरना देंगे
अबाक्स का ऐलान,कुलगुरु कार्यालय के समक्ष 6 दिसंबर को होगा प्रदर्शन
जबलपुर।आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ (अबाक्स) ने रानी दुर्गावती विवि के कुलगुरु एक पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है। पत्र में कहा गया है कि विधि विभाग में मनुस्मृति कक्ष स्थापित करने वाली विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 25 नवंबर को ज्ञापन सौंपा गया था,लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गयी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी ने बताया कि ज्ञापन पर उचित कार्रवाई न करने के विरोध में 6 दिसंबर को बाबा साहेब अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस पर कुलगुरु कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि यदि इसके बाद भी विवि प्रशासन नहीं जागा तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन का आगाज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संगठन ने 25 नवंबर को रैली निकालकर विरोध प्रकट करते हुये ज्ञापन सौंपा था।