अहिंसा ही विश्व शांति का पथ-डॉ0 अभिलाष पांडे

सर्वधर्म महासभा का मानस भवन में हुआ आयोजन

0 9

अहिंसा ही विश्व शांति का पथ-डॉ0 अभिलाष पांडे

सर्वधर्म महासभा का मानस भवन में हुआ आयोजन

आज की वैश्विक अशांति के दौर में मानवता और इस धरती मां की रक्षा हेतु अहिंसा एक कारगर उपाय हो सकता है। प्रायः सभी धर्मों में अहिंसा की महत्ता प्रतिपादित की गई है। आचार्य विद्या सागर महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर आज मानस भवन के सभागार में ” अहिंसा का विश्व शान्ति में योगदान ” विषय पर विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने अपने अपने धर्म में निहित सूत्रों को उद्घाटित किया।

विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि अहिंसा ही विश्व शांति का पथ है बिना अहिंसा के विश्व में शांति को नहीं पाया जा सकता है
विश्व शान्ति पृथ्वी पर सभी लोगों और राष्ट्रों के भीतर और उनके बीच शान्ति की एक आदर्श स्थिति की अवधारणा है। विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, दर्शन और संगठनों की अलग-अलग अवधारणाएँ हैं इनको हम विभिन्न जाति समुदायों के धर्म गुरुओं के मुखारविंद से आत्मसात करेंगे

उन्होंने कहा कि इस धर्म सभा में श्री विरंजन सागर जी महाराज, डॉ.स्वामी नरसिंह दास जी ,श्री प्रसाद सागर जी ,श्री अशोकानंद जी महाराज, ब्रह्मा कुमारी भावना बहिन जी, श्री विश्रुत सागर जी महाराज, आर्य समाज के आचार्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री, अंतर्राष्ट्रीय सिक्ख प्रचारक भाई गुरमीत सिंह जी,बौद्धाचार्य श्री संतोष मराठा,गायत्री परिवार के श्री चंद्रकांत मिश्रा और कबीर पंथी श्री एस .एल . कोरी जी के अमृत बचनों के रसास्वादन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस दौरान मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह जी, विधायक अशोक रोहाणी जी प्रभात साहू जी, शरद जैन, कैलाश चंद्र जैन,सुनील शर्मा ,प्रदीप जी,आलोक पाठक देवेंद्र श्रीवास्तव,सुनील भागचंदानी,अमित जैन अतुल जैन दानी, श्रीकांत कुक्की एवं पार्षद गण उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.