खलीफा छिंदामी लाल व्यायाम शाला रानीताल द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर मध्य विधानसभा के सेवक डॉ.अभिलाष पांडे

दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

0 40

खलीफा छिंदामी लाल व्यायाम शाला रानीताल द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर मध्य विधानसभा के सेवक डॉ.अभिलाष पांडे

पिछले कई वर्षों से खलीफा छिंदामी लाल अखाड़े द्वारा आयोजित की जा रही दंगल प्रतियोगिता में उत्तर मध्य विधानसभा के सेवक डॉ.अभिलाष पांडे द्वारा दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि खलीफा छिंदामीलाल व्यायाम शाला द्वारा आयोजित इस प्रकार के कुश्ती प्रतियोगिता में मेरे द्वारा हर साल उपस्थित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाता है लेकिन इस वर्ष विधानसभा का सेवक होने के नाते मुझे इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है में मन की प्रसन्नता से आयोजक समिति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आप लोग इसी तरह आगे भी कार्यक्रम करते रहें इसके लिए आप सभी से आग्रह भी करता हूं

इस कार्यक्रम के दौरान
गया प्रसाद केवट, महेंद्र केवट, कल्लू केवट, शेरू रैकवार ,राजेश पहलवान ,राहुल रैकवार , श्रीकांत कुक्कि,विशम्बर सिंह,जित्तू पहलवान, हीरा पहलवान और समिति की के लोग उपस्थित रहे।।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.