NSUI ने मानकुंवर बाई महाविद्यालय मे किया जमकर प्रदर्शन प्राचार्य के इस्तीफे की मांग

जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया की महाविद्यालय मे हुए ब्लैकमेल कांड महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के हितों की रक्षा मे विफल साबित हुआ ।

0 7

 

 

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वधान मे जिलाध्यक्ष सचिन रजक एव उपाध्यक्ष अनुज यादव के नेतृत्व छात्रो ने जमकर नारे बाजे करते हुए प्रदर्शन किया जिससे पुलिस प्रशासन से छात्रो की झड़प भी हुई ,और  आक्रोशित छात्रो ने प्राचार्य कार्यालय मे धरना दिया एव प्राचार्य महोदय से इस्तीफे की मांग की ।

जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बताया की महाविद्यालय मे हुए ब्लैकमेल कांड महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के हितों की रक्षा मे विफल साबित हुआ । पिछले दिनो छात्राओं के साथ हुए अश्लील वीडियो कांड महाविद्यालय की सैकडो से ज्यादा छात्राओं को करीब दो तीन माह पूर्व से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे थे। गुरुवार को छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल और पुलिस से की , छात्राओं के मुताबिक, उनके वॉट्सऐप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए गए। ऐसा बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। छात्राओं ने बताया की यह सब लगभग ३ महीनों से हो रहा था, परंतु शिकायत न होना और कॉलेज प्रबंधन का मामले मे हस्तक्षेप न करना, महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही का प्रमाण है, और इसी के चलते कार्यवाही होने मे भी विलंब हुआ है।

जिलाउपाध्यक्ष अनुज यादव ने आरोप लगाया की ऐसा प्रतित होता है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया गया। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से न लेते हुऐ उन्हें पैरेंट्स के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत करने कहा गया। वहीं दूसरी ओर प्राचार्य महोदय एव प्रशासन  आज भी असल पीड़ित छात्राओं की संख्या भी 3 ही बता रहे है, जो कि सैकड़ो मे है। इन सब से स्पष्ट होता है कि इस मामले मे महाविद्यालय प्रशासन का रवैया उपेक्षापूर्ण था एवं छात्राओं की अस्मिता की रक्षा की भी कॉलेज प्रबंधन को कोई फिक्र नहीं थी। इतने गंभीर मामले मे त्वरित कार्रवाई न करने पर महाविद्यालय मे जिम्मेदार पदों पर आसीन लोगों पर भी न्यायोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिये एव नैतिकता के आधार पर प्राचार्य महोदय को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

आज इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव करन तामसेतवार, जिलाध्यक्ष सचिन रजक,प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ,अनुज यादव, अमित मिश्रा ,राहुल रजक, मो अली,राहुल यादव , वाजिद कादरी,पुष्पेन्द्र गौतम, हर्ष, सुमित कुशवाहा, अभिषेक, अमन,सुधीर, निखिल, प्रियांशु ठाकुर सहित छात्र उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.