एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी की हुई घोषणा.

एजाज अंसारी प्रदेश सचिव नियुक्त

0 16

 

 

जबलपुर/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की मध्य प्रदेश इकाई में एजाज अंसारी को प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋतु बराला एवं महावीर गुर्जर के अनुमोदन पर तथा विधायक लखन घनघोरिया, रिजवान कोटी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के द्वारा की गई है। एजाज अंसारी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए छात्रो की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देगै।
विदित हो कि NSUI हमेशा से ही छात्रों के अधिकारों और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करता रहा है,और एजाज अंसारी की नियुक्ति इसी दिशा में एक और कदम है।
उनकी इस नियुक्ति पर संगठन के रिजवान अली कोटी, सागर शुक्ला, शफी खान, सैफ मंसूरी,अंकित कोरी, शाहनवाज अंसारी, शादाब अली, सैफ अली, अनुराग शुक्ला, सुमित कुशवाहा, जमाल ख़ान आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.