NSUI ने “कैंपस चलो” अभियान से जबलपुर के छात्रों को किया एकजुट: छात्र अधिकारों की लड़ाई को दी नई ऊर्जा

“NSUI हमेशा छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है”

0 9

 

जबलपुर। मध्य प्रदेश NSUI के “कैंपस चलो” अभियान के अंतर्गत, आज प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में जबलपुर स्थित एससी/एसटी छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की गई। इस दौरान NSUI द्वारा संचालित अभियान का छात्र माँग पत्र छात्रों को सौंपा गया और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि NSUI हमेशा छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है।

मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य छात्रों की आवाज़ को बुलंद करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के माध्यम से NSUI प्रदेश सरकार को छात्रों की समस्याओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

छात्र माँग पत्र में चार प्रमुख माँगें शामिल हैं:

पेपर लीक पर कड़ा कानून: दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगे, और इसे सभी परीक्षाओं में लागू किया जाए। संस्थानों की जिम्मेदारियों की स्पष्टता के लिए उनकी मान्यता रद्द की जा सके।
छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी: सभी छात्रवृत्तियों को लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया जाए, छात्रवृत्ति के समय पर भुगतान को सुनिश्चित किया जाए, और फर्जी छात्रवृत्तियों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाएं।
सबको शिक्षा-सबको प्रवेश: सीट वृद्धि के साथ-साथ पाठ्यक्रम में सुधार किया जाए, एससी/एसटी हॉस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए, और महिला एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं।
छात्रसंघ चुनाव: इसी सत्र से छात्रसंघ चुनाव की शुरुआत की जाए।

NSUI का यह अभियान प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए लड़ाई को एक नई दिशा दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.