संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नर्स की मौत
पहली मैरिज anniversary से कुछ दिन पहले ही की आत्महत्या
जबलपुर। 22 वर्षीय नवविवाहिता नर्स ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत पर संदेह हुआ तो मायके वालों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पीएम के बाद परिजन शव को बालाघाट ले गए।पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी साक्षी सिलारे का विवाह करीब एक साल पहले 20 मई 2023 को धनवंतरी नगर निवासी ललित से हुआ था। साक्षी एक निजी अस्पताल में नर्स थी।सोमवार की रात 10 बजे के करीब साक्षी ड्यूटी से लौटी और अपने माता-पिता से फोन पर बात की, उसके बाद वह कमरा बंद करके सो गयी। मंगलवार की सुबह पति ललित ने खिड़की से झाँककर देखा तो उसकी पत्नी साक्षी मृत अवस्था में फंदे पर लटकी हुई दिखी। पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस से मौके पर पहुँचकर शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल पहुँचाया।
परिजनों ने कहा- हत्या कर फंदे पर लटकाया –
घटना की जानकारी लगने पर मृतका के मायके वाले बालाघाट से जबलपुर पहुँचे। यहाँ बुधवार को उनकी मौजूदगी में पीएम कराया गया। इस दौरान मृतका के भाई शुभम ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या की गयी और उसके शव को फंदे पर लटकाया गया है। मायके पक्ष के बयान दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच पड़ताल में जुटी है।