शंख ध्वनि के साथ नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ का कार्यालय उद्घाटन
15 नवंबर महाकुंभ का आयोजन हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में
432 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का अस्थाई कार्यालय का उदघाटन जमुना सभागृह गोल बाजार में भगवान गणेश नर्मदा मैया परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज के पूजन अर्चन के साथ स्वामी रामचंद्रदास महाराज जी के सानिध्य में किया गया
कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर शुक्रवार को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से विशाल नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा सुबह 8:30 बजे निकाली जाएगी यह 432 वी परिक्रमा रहेगी जिसमें देश के ख्याति संत एवं शहीद परिवार के जन एवं लाखों श्रद्धालु भक्त उपस्थित होते हैं
पंचकोसी परिक्रमा व्यवस्था की 31 प्रकार की समिति का गठन किया जाएगा
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष योगाचार्य डॉक्टर शिव शंकर पटेल संकीर्तनचार्य पंडित मनमोहन दुबे सत्य प्रकाश नामदेव श्याम मनोहर पटेल विनोद दीवान विशाल पंड्या शिवाजी राव बाग पप्पू चौबे आदि उपस्थित थे