वेतनमान का निराकरण करने अधिकारी मांग रहीं घूस

अबाक्स ने सीएम को भेजी शिकायत, कर्मचारी हो रहे प्रताड़ित

0 15

वेतनमान का निराकरण करने अधिकारी मांग रहीं घूस
अबाक्स ने सीएम को भेजी शिकायत, कर्मचारी हो रहे प्रताड़ित
जबलपुर। जिले की आयुष अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवेश चौधरी ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। शिकायत के अनुसार, आयुष अधिकारी डॉ.अर्चना मरावी द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों परिवीक्षा एवं समयमान वेतनमान के प्रकरणों में जानबूझकर विलंब किया जा रहा है और ऐसा इसलिए किया जा रहा है,क्योंकि कर्मचारी मुंहमांगी रिश्वत नहीं दे रहे हैं। आरोपित है कि डॉ.मरावी 10 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं और भोपाल में बैठे संचालनालय स्तर के अफसर भी उन पर कार्रवाई नहीं करते। शिकायत में मांग की गयी है कि अधिकारी का स्थानांतरण किया जाए एवं कर्मचारियों की शिकायतों की जांच भी हो।
-स्टाफ की कमी है वजह
इधर, आयुष अधिकारी डॉ.अर्चना मरावी ने कहा कि शिकायत निराधार है। किसी कर्मचारी से कभी रुपये नहीं मांगे गये,बल्कि स्टाफ की कमी के कारण विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही परिवीक्षा और वेतनमान का कार्य प्रारंभ करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.