पुरानी रंजिश हो सकती है कत्ल की वजह

बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, परिवार वालों के बयान किए गये दर्ज

0 36

पुरानी रंजिश हो सकती है कत्ल की वजह
बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, परिवार वालों के बयान किए गये दर्ज
जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत करमेता की पुरानी बस्ती में बुजुर्ग के अंधे कत्ल से अभी पर्दा नहीं उठ सका है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश हो सकती है। हालाकि,पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी संतोष चौबे का शव सोमवार सुबह उनके घर में मिला। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग की हत्या गले पर नुकीली चीज के वार से हुई है। मृतक घर में अकेले रहते थे।
-किचिन में मिली थी लाश
सोमवार सुबह संतोष चौबे के घर पर रहने वाले किराएदार ने जब उन्हें आवाज लगाई तो काफी देर तक उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद किराएदार ने संतोष के बेटे संजय चौबे को फोन पर जानकारी दी। कुछ देर बाद संजय जब मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि किचन में उनके पिता की लाश पड़ी हुई थी और सिर से खून बह रहा था। मृतक के बेटे संजय ने बताया कि उनके पिता रिटायरमेंट के बाद से ही घर पर अकेले ही रह रहे थे। मकान में किराएदार भी हैं। रोजाना सुबह करीब 11 बजे पिता के लिए घर से खाना भी भेजते थे। पुलिस ने किराएदार के बयान भी दर्ज किए हैं। शव को देखकर लग रहा था कि किसी चीज से टकराने के कारण मौत हुई है,लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.