हिन्दी दिवस पर किसलय को मिला पचमढ़ी में पं.ओंकार तिवारी अलंकरण
(नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम का दो दिवसीय गरिमामय हिन्दी काव्य महोत्सव)
विगत दिवस पचमढ़ी में गरिमामय हिन्दी काव्य महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस वर्ष हिन्दी दिवस पर संस्कारधानी के साहित्यकार डॉ. विजय तिवारी ‘किसलय’ को मंचासीन कार्यक्रम अध्यक्ष साँड़ नरसिंहपुरी, मुख्य अतिथि विजय बागरी, विशिष्ट अतिथि कौशल सक्सेना, दिनेश याज्ञनिक संस्थाध्यक्ष किशोर करैया ‘केप्टिन’ तथा देश के ख्यातिलब्ध कवियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में जबलपुर के वरिष्ठ गीतकार एवं पत्रकार व कवि ‘पं. ओंकार तिवारी राष्ट्रीय अलंकरण’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ माखनलाल चतुर्वेदी अलंकरण गुरु सक्सेना नरसिंहपुर, हरिशंकर परसाई अलंकरण मनोहर मनोज कटनी, सुभद्रा कुमारी चौहान अलंकरण अनुराधा पांडे, दिल्ली आदि अन्य छह साहित्यकार भी सम्मानित हुए। तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के 60 चयनित कवियों ने एक से बढ़कर एक काव्य प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर से आये बहुसंख्य कवि व श्रोतागण उपस्थित रहे।