बरगी विधायक की माँगो पर प्रथम चरण में 4556 लाख के मार्गों की मंज़ूरी

मंत्री राकेश सिंह ने दी बरगी को अनेक मार्गों की सौग़ात

0 57

विगत दिवस बरगी विधानसभा को अनेको महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण की सौग़ात प्राप्त हुई।

लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह की विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण के प्रस्तावों एवं माँगो पर गम्भीरता से विचार करते हुए विधानसभा में कुल 13 मार्गों एवं पुल-पुलियों की के निर्माण की
स्वीकृति प्रदान की।
इन महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण से अब बरगी विधानसभा में आवागमन एवं परिवहन सुगम हो सकेगा।बरगी से
विधायक नीरज सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य लेकर प्रथम चरण में विधानसभा के भेड़ाघाट में मीरगंज से लेकर भेड़ाघाट मार्ग के फोरलेन मार्ग चोड़ीकरण के साथ ही कुल 12 मार्गों का निर्माण कराया जावेगा इसके साथ ही विधानसभा में अन्य महत्वपूर्ण मार्गों का भी निर्माण कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं। विधायक श्री नीरज सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवासीयो की ओर से
लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन मार्गों का होगा निर्माण-:
मीरगंज से भेड़ाघाट मार्ग फ़ोर लेन चोड़ीकरण।
न्यू भेड़घाट से संत रेवा आश्रम पहुँच मार्ग।
गौबच्छा घाट एवं नर्मदा सेवा सदन पहुँच मार्ग।
ज्ञानेश्वरी दीदी आश्रम पहुँच मार्ग।
ग्राम कूड़न से त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुँच मार्ग।
हिनोतिया से टपरिया टोला पहुँच मार्ग।
सिहोदा से नीमखेड़ा-आमाहिनोता पहुच मार्ग।
बरगी बायपास से बमबम ढाबाँ तक मार्ग।
राजाराम डूँगरिया से शहपुरा (बरगी) पहुँच मार्ग।
डोडा से कोहनी पहुँच मार्ग।
कूँड़ाकला से पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुँच मार्ग।
सालीवाड़ा से नर्मदाघाट पहुँच मार्ग एवं घाट निर्माण।
मोहस पहुँच मार्ग पर पुलिया निर्माण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.