महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल पर
500 से अधिक कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लिया लाभ
जबलपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल पर नगर निगम में कार्यरत नियमित, संविदा, एवं आउटसोर्स के सफाई संरक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सफाई संरक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा आर. प्रियांशी सफाई समिति के सहयोग से संभाग क्रमांक 8, 15 एवं 16 में कार्यरत स्वच्छता मित्रों (सफाई संरक्षकों) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 500 से अधिक सफाई संरक्षकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र राज, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक कालू राम सोलंकी, अनंत दुबे, हिटलर अर्खेल, आदि उपस्थित रहे।