निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर

सिंगल यूज प्लास्टिक एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार जारी है कार्रवाई

0 2

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर
सिंगल यूज प्लास्टिक एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार जारी है कार्रवाई

समस्त संभागों के मुख्य मार्गों में स्थित चाय टपरो में सिंगल यूज़ डिस्पोजल, पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी करते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही

तीन पत्ती से मॉडल रोड में सलाम चाय, चाय मंत्रालय एवं अन्य दुकानों पर भी हुई कार्रवाई

मिट्टी के कप या काँच की ग्लास का उपयोग करें चाय टपरे वाले – निगमायुक्त प्रीति यादव

382 के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 75 हजार रूपये से अधिक का लगाया जुर्माना – निगमायुक्त प्रीति यादव

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध लगातार सख्ती दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के द्वारा शहर को गंदा करने का काम किया जा रहा है अथवा सफाई व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने समस्त संभागों के मुख्य मार्गो में चाय टपरो में सिंगल यूज़ डिस्पोजल का उपयोग के स्थान पर मिट्टी के कप या काँच की ग्लास का उपयोग करने सभी चाय दुकानदार को हिदायत दी है।
उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने बताया कि प्रातः भ्रमण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने देखा की चाय के टपरे वालों के द्वारा डिस्पोजल में चाय बेचकर दुकान के सामने गंदगी की जा रही है। उन्होने बताया की निगमायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को चालान करने के निर्देश दिये थे।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज नगर निगम के सभी संभागों में एक साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग एवं गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई और 382 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर लगभग 75 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर राशि निगम खजाने में जमा कराई गयी। उन्होंने बताया कि तीन पत्ती से मॉडल रोड में सलाम चाय, चाय मंत्रालय एवं अन्य दुकानों पर भी हुई कार्रवाई। कार्रवाई के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, सुनील गुजराती, पोला राव, धर्मेंद्र राज, सीएसआई संदीप वैभव, मोनिका, राधा, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.