महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देश पर 

एम.आई.सी. सदस्य और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी विवेक राम सोनकर ने किया सड़कों का निरीक्षण

0 11
बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने पी.डब्लू.डी. के अधिकारियों को दिये निर्देश
जबलपुर। त्यौहारों पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएॅं चाक चौबंद रहे और सड़कें आवागमन के लिए सुगम हो इसके लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देश पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी विवेक राम सोनकर ने क्षेत्रीय पार्षदों और संभागों के तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉंचघर सड़क के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य मार्गो का भी सघन रूप से निरीक्षण किया और संभागीय तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मार्गो पर सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए पेंचवर्क के कार्य कराये जाना है उन सभी मार्गो पर पेंचवर्क के कार्य अविलंब कराएॅं और जहॉं नए सिरे से गारंटी वाली सड़कों के निर्माण कराये जाना है उन सड़कों का नए सिरे से निर्माण कार्य कराया जाये, ताकि त्यौहारों के समय आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को आवागमन करने में कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य एवं लोकनिर्माण प्रभारी विवेक राम सोनकर ने बताया कि आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देशानुसार त्यौहारों पर चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अविनाश चमकेल, श्रीमती वर्षा मुकेश बिरहा, पूर्व पार्षद मुंशी प्रजापति, योगेश लोखंडे, संभागीय अधिकारी जागेन्द्र सिंह, उपयंत्री पंकज अवस्थी, राजस्व निरीक्षक कमल आनंद, आदि उपस्थित रहे। श्री सोनकर ने बताया कि संभागीय तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य कराए जायें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.