विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर रेलवे ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को किया जागरूक

इसी कड़ी मे पर्यावरण के संबंध मे पेड़ पौधे को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

0 28

जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में डीआरएम श्री विवेक शील द्वारा पौधरोपण करने, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधों के बीज का वितरण करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पौधे लगाने की सलाह दी गई ।
इस अवसर पर सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक होने एवं पेड़-पौधे अधिक से अधिक लगाने जिससे कि तापमान को कम किया जा सके एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। इसी कड़ी मे पर्यावरण के संबंध मे पेड़ पौधे को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में एसीएम श्री गुन्नार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर के साथ ही मंडल के अधिकारी सर्वश्री डॉ मधुर वर्मा ,अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुबोध विश्वकर्मा, विवेक गुप्ता, डॉ श्रीमती निर्मला गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, मनीष कुमार पटेल, अखिलेश कुमार नायक के साथ ही अन्य अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.