AIDEF के धरने के समर्थन में उतरे आयुध कर्मचारी , रक्षा सचिव ने दिया आश्वाशन।
AIDEF के बैनर तले 3.5 लाख रक्षा असैन्य कर्मचारी आयुध कारखानों के निगमीकरण
AIDEF के धरने के समर्थन में उतरे आयुध कर्मचारी , रक्षा सचिव ने दिया आश्वाशन।
AIDEF के बैनर तले 3.5 लाख रक्षा असैन्य कर्मचारी आयुध कारखानों के निगमीकरण , अंशदाय पेंशन योजना NPS ,DRDO ke पुनर्गठन , रक्षा में निजीकरण , MES में आउटसोर्सिंग , 8वे केंद्रीय वेतन आयोग की स्थापना ,अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जैसे महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने में बैठी , जिसके समर्थन में आज शहर के लाल झंडे की यूनियनों ने अपने अपने निर्माणियों के समक्ष प्रदर्शन किया , इसी तारतंब में ओ एफ के लेबर यूनियन द्वारा गेट 1 के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी कर AIDEF के पदाधिकारियों द्वारा दिए जा रहे धरने पूर्ण समर्थन किया गया यूनियन के नेता अर्नब दासगुप्ता पुस्पेंद्र सिंह सुरेश कन्ना , सुकेश दुबे , शिमेंद्र रजक ,हरीश चौबे, शरद अलबाल,संगम कुमार , संजीव सिंह , निर्भय पटेल ,प्रभात रंजन आदियो ने कहां की आयुध कारखानों का निगमीकरण नया पेंशन स्किम हमे किसी भी कीमत में मंजूर नहीं ।
रक्षा सचिव ने दिया आश्वाशन
AIDEF के नेताओ ने धरने के बाद रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा गया तथा AIDEF के प्रतिनिधियों ने रक्षा सचिव के साथ बैठक की , जिसमे AIDEF के नेताओ ने रक्षा सचिव से रक्षा असैन्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने तथा ज्ञापन में दिए गए मांगों का समाधान करने का अनुरोध किया , रक्षा सचिव ने AIDEF के नेताओ को आश्वाशन दिया कि रक्षा मंत्रालय मांगों के समाधान के लिए सक्रिय कदम उठाएगी ।