जबलपुर स्क्रैप गोदाम ब्लास्ट मामले में सेंट्रल आर्डिनेंस फैक्ट्री की टीम आज घटनास्थल पर पहुंची और गोदाम में मौजूद संदिग्ध जिंदा बमों को जप्त कर फैक्ट्री ले गई वहां इन बमों को destroy किया जाएगा, आपको बता दें की बड़ी मात्रा में गोदाम में सेना के उपयोग में आने वाले बमों का स्क्रैप, टीम को मिला। 25 अप्रैल को हुए इस ब्लास्ट का मुख्य आरोपी समीम कबाड़ी अब तक पुलिस के हाथ नही लगा ह
इसके साथ ही एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया की घटनास्थल पर जिन लोगों की मौत हुई थी उनमें से एक व्यक्ति खलील का डीएनए टेस्ट होने के बाद डेड बॉडी के पुष्टि हो चुकी है परंतु भोला नामक एक मृतक की डेड बॉडी का डीएनए मैच अभी तक नहीं हो पाया है इस कारण से अभी उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है। चार्ट शीट दायर कर लापता होने का मामला दर्ज किया है, एवम पुलिस लगातार जांच में जुटी है इस मामले में आगे की अपडेट्स को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें