क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क शिविर का आयोजन

क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क शिविर का आयोजन

0 47

हॉस्पिटल जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों की जांच एवं उपचार हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नवीन कोठारी अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा जबलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 19 बच्चों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में कुल 19 बच्चों में से क्लब फुट के 13 नये बच्चे एवं 06 फालोअप के बच्चे रजिस्टर्ड हुए हेतु। सभी बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया।
उक्त शिविर में डॉ. संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा सिविल सर्जल सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. नवीन कोठारी डॉ. एस.के. दाहिया नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के., श्री सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक आर.बी.एस.के, अनुष्का फाऊण्डेशन से श्री अमित सोनी, जिला समन्वयक एवं समस्त आर.बी.एस.के. टीम जिला जबलपुर उपस्थित रहे। दूसरा शिविर दिनांक 25.06.2024 दिन मंगलवार को विक्टोरिया चिकित्सालय जबलपुर में आयोजित किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.