मानस भवन में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

मानस भवन में साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

0 30

जबलपुर।जिला साहू समाज जबलपुर साहू वैश्य नगर सभा एवं प्रयास पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 मई 2024 दिन रविवार को किया जा रहा है जिसमें जबलपुर जिले एवं समीपवर्ती जिले से युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में सपरिवार आने हेतु संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित किया गया है।परिचय सम्मेलन को लेकर पदाधिकारियों एवं समाजजनों की बैठक साहू समाज के संयोजक श्री प्र‌भात साहू के द्वारा आज सिटी कॉफी हाउस में बैठक रखी गई कार्यक्रम संयोजक प्रभात साहू ने बताया कि 12 मई को आयोजित परिचय सम्मेलन में जबलपुर के साथ साथ पूरे संभाग से साहू समाज अपने परिवार के साथ आएंगे सभी पदाधिकारियों के द्वारा हल्दी चावल देकर जबलपुर सभाग में रहने वाले सभी साहू समाज के लोगो को परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है बैठक में राधेश्याम साहू,उदयभान साहू,वीरेंद्र साहू,सुधीर साहू,प्रवीण साहू, अर्जुन साहू,भरत साहू,भोला प्रसाद साहू,रवि साहू,डी. के साहू,रमेश साहू,उमेश साहू,प्रीतम साहू,खुशीलाल साहू,गगन साहू, उमाकांत साहू,धीरज साहू,सुरेन्द्र साहू,सुमित साहू,पी.सी.साहू,विनोद साहू,नीलकंठ साहू,दीपक साहू(शिक्षक)आदि अनेक स्वजातीय बंधु की उपस्थिति रही सभी ने जिले एवं समीपवर्ती जिलों के स्वाजातीय बंधुओं से परिचय सम्मेलन में उपस्थिति की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.