भारतीय परंपरा और भारतीय नारी की पहचान और खुबसूरती को पुनः जीवित करने के लिऐ वाकथन का आयोजन किया

समाज के सारे वगोँ की महिलाओं को साडी पहनकर एक देश के नाम संदेश जा रहा है

0 6

उडान 2024 के अंतर्गत दिनाँक 7 नबंबर को सुबह 6, 30 बजे से भारतीय परंपरा और भारतीय नारी की पहचान और खुबसूरती को पुनः जीवित करने के लिऐ वाकथन का आयोजन किया जा रहा है ।जिसका उद्देश्य समाज के सारे वगोँ की महिलाओं को साडी पहनकर एक देश के नाम संदेश जा रहा है कि हमारी मयाँदा और संस्कृति साडी है।आयोजन समिति मे प्रीतिपाली ,गीताशरत तिवारी, डाँ आराधना चौहान, सुनैना,जायसबाल ,शिखा खटवानी ,सुनीतिमाहेश्वरी,प्रीति त्रिपाठी ,साथ महिला महासमिती क्षकी रेखा चौधरी, अनुपमा ,स्वीटी , शमिँला जुली , रचना रीता ,रिचा ,गोल्डी ,प्रिया सुनीता ,स्वेता मोदी सभी बहनो ने आहवान किया है कि जबलपुर की सभी समाज की बहने इसमे आऐ और भारतीय परंपरा को पुनः जीवित करे।आयोजन समिति ने बताया कि इसमे सभी वगँ की हजारो की संख्या मे महिलाएं शामिल हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.