महाविद्यालय में कॅरियर काउंसलिंग केम्प का आयोजन
विद्यार्थियों को रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कॅरियर काउंसलिंग केम्प आयोजित किया गया
महाविद्यालय में कॅरियर काउंसलिंग केम्प का आयोजन
पनागर………….शा कला महाविद्यालय में स्वामी विदेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ. पी. के. जैन के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कॅरियर काउंसलिंग केम्प आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन आजीविका मिशन जबलपुर से पहुंचे अनिल दाहिया, आशुतोष तिवारी, डॉ. मीता शाह द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोजगार/स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया उन्होने बताया कि कौशल विकास के अन्तर्गत फैशन डिजाइनिंग, सॉफ्ट स्कील, पर्सनालटी डवलपमेंट, कम्प्यूटर ट्रेनिंग आदि विभिन प्रशिक्षण आजीविका मिशन द्वारा सम्पादित किये जाते है, साथ ही सस्था द्वारा रहने एवं भोजन की निःशल्क व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जाती है। यह प्रशिक्षण विशेषकर ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियो के लिये ही है जो प्रशिक्षण प्राप्त कर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमलेश मौर्य एवं आभार डॉ. मोनिका मसीह संयोजक कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 67 विद्यार्थी उपस्थित रहें।