संगत को गुरुवाणी से जोडऩे समर वेकेशन का आयोजन

अमृतवेला गुरुद्वारा मदन महल में नियमित हो रहा पाठ

0 28

जबलपुर। अमृतवेला गुरूद्वारा मदन महल श्री गुरू ग्रंथ साहिब भवन में गुरूवाणी जप जी साहिब की चौपाई का नियमित पाठ किया जा रहा है। संगत को गुरुवाणी से जोडऩे के लिए यह समर वेकेशन 28 अप्रैल प्रारंभ हुआ है, जो कि 4 जून तक चलेगा। इस दौरान गुरूप्रीति सिंह रिंकू वीर गुरुवाणी के माध्यम से संगत को उपदेश दे रहे हैं, ताकि समाज कर हर बच्चा, युवक, युवती, महिला-पुरूष और बुजुर्ग जुड़े और धर्म व समाज के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करे।

गुरुद्वारा प्रमुख जसप्रीत सिंघ और अमृतवेला परिवार के सेवादार कमल बुधरानी, कैलाश, राहुल, दीपक, रवि, नवीन गोपलानी आदि ने ने बताया कि अमृतवेला गुरुद्वारा में 28 अप्रैल से ब्रह्म मूहर्त में नियमित प्रात: 4 बजे से लेकर 6 बजे तक कीर्तन और 24 घंटे जप साहिब और गुरुवाणी का पाठ निरंतर हो रहा है। आध्यात्मिक गुरु वाणी में प्रचार प्रसार में सभी हिस्सा ले रहे हैं, समर चालीहा का समापन 8 जून को होगा और इसके बाद भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन अमृतवेला परिवार द्वारा अमृतवेला कीर्तन निरंतर चलता रहेगा।

पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन:-
इसके अलावा अमृतवेला परिवार के द्वारा 4 जून को पीडि़त मानवता की सेवा के लिए तमाम जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।अमृतवेला परिवार के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को रक्तदान करने के प्रति प्रेरित करना है, ताकि किसी भी पीडि़त की ब्लड की कमी से मृत्यु न हो और हर समय ब्लड बैंकों में ब्लड उपलब्ध रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.