परिवार एवं समाज की सुख शांति एवं समृद्धि के आधार हमारे बुजुर्ग हैं.

श्रीमती हीराबाई नेमा का सम्मान आरती,पूजा तिलक वंदन शाल श्रीफल एवं मान पत्र देकर किया गया

0 6

परिवार एवं समाज की सुख शांति एवं समृद्धि के आधार हमारे बुजुर्ग हैं.
अंतरराष्ट्रीय नेमा साहित्य मंच द्वारा सिवनी में 90 वर्ष से अधिक अति वरिष्ठ नागरिकों का उनके निवास स्थल पर जाकर श्री बाबूलाल जी गुप्ता, श्रीमती भागवती बाई,एवं श्रीमती हीराबाई नेमा का सम्मान आरती,पूजा तिलक वंदन शाल श्रीफल एवं मान पत्र देकर किया गया. इस
अवसर पर संस्थापक संतोष नेमा ने कहा कि परिवार एवं समाज की सुख शांति एवं समृद्धि के आधार हमारे बुजुर्ग हैं
उनके आशीर्वाद से ही सब कुछ शुभ फलीभूत होता है
रहमतें बरसती हैं सिर्फ उन्हीं पर
जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती हैं संयोजक विजय नेमा ने कहा कि हम अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए अत्यंत गौरव महसूस करते हैं हमें जहां से भी अति वरिष्ठ नागरिकों की जानकारियां प्राप्त हो रही हैं हम उनके निवास स्थल पर जाकर सम्मान करने का क्रम लगातार जारी रखे हुए हैं. इस अवसर पर श्री शिवशंकर,सुरेंद्र,एवं प्रीति,अनीता नेमा राजेश गुप्ता अध्यक्ष नेमा समाज सिवनी ने भी अपने विचार रखते हुए मंच के कार्यक्रमों की सराहना की.कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश नेमा ने किया. परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए विजय नेमा ज्वेलर्स सचिव नेमा समाज ने कहा कि मंच की यह अभिनव पहल,अनुपम एवं अत्यंत सराहनीय है. इस अवसर पर सिवनी नेमा समाज के तमाम वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे जिनमें हरिप्रसाद,प्रभात,अंकित,साकेत, वेदांश,पूजा,रोशनी,रश्मि,सीता,रीना,नेमा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.