रात भर चली वारंटियों व चाकूबाजों की धरपकड़
रात भर चली वारंटियों व चाकूबाजों की धरपकड़
कांम्बिंग गस्त के दौरान साढे 3 सौ बदमाशों को दबोचा
जबलपुर।
अपराधों की रोकथाम के लिए शनिवार की रात जिले के शहर व देहात थाना क्षेत्रों में कांम्बिंग गस्त की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा वर्षों से फरार वारंटियों व चाकूबाजी की वारदात करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा करीब साढे 3 सौ बदमाशों को गिरफ्तार किया वही अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों की भी धरपकड़ की गयी।
जानकारी के अनुसार एसपी सम्पत उपाध्याय के िनर्देश पर शनिवार की रात साढे 10 बजे से रात ढाई बजे तक कांम्बिंग गस्त की गयी। इसके लिए 94 टीमें बनाकर अभियान चलाया गया। इस दौरान वर्षो से फरार 153 गैर म्यादी वारंटी, 154 गिरफ्तारी वारंट व 66 जमानती वारंटों की तामीली कराई गयी। वही गाेरखपुर व पनागर क्षेत्र में चाकूबाजी के मामले में फरार 5 अारोपियांे को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह गोहलपुर पुलिस ने भोलानगर निवासी मनोज चौधरी उर्फ मन्नू को मादक पदार्थ के साथ व हनुमानताल पुलिस ने उवेश अंसारी उर्फ डेढ फुटिया को कच्ची शराब के साथ पकड़कर आबकारी के तहत मामला दर्ज किया है।