पंचकल्याणक महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
सौभाग्यशाली पात्रों का हुआ सम्मान - महोत्सव को लेकर जैन समाज में अपार खुशियां
सौभाग्यशाली पात्रों का हुआ सम्मान – महोत्सव को लेकर जैन समाज में अपार खुशियां
जबलपुर – मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बने सुंदर एवं मनोहारी दिगंबर जैन मंदिर श्री धर्मायतन एवं ज्ञानायतन की प्रतिष्ठा के निमित्त नूतन वर्ष 2025 का मंगलकारी अभिनंदन श्री 1008 महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव से होगा।
जिसकी जोरदार तैयारी आचार्य कुंदकुंद दिगंबर जैन वीतराग विज्ञान मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन द्वारा की जा रही है। जिसकी शुभ तिथि 2 से 7 फरवरी 2025 घोषित हुई है।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि 6 दिवसीय मंगल महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन एवं सौभाग्यशाली पात्रों का सम्मान समारोह सकल जैन समाज की उपस्थित में गुजराती मंडल भवन में मंगलवार को विविध अनुष्ठानों के साथ बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाशजी जैन एवं नगर गौरव पंडित राजेंद्र कुमारजी जैन, श्रेणिकजी जैन, एवं डॉक्टर मनोजजी जैन के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के उद्देश्य अध्यक्ष विजय बड़जात्या इंदौर रहे जिनके साथ प्रतिष्ठाचार्य रजनी भाई दोशी हिम्मत नगर, म.प्र. भाजपा कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, महापौर जगत बहादुर अन्नू, कमलेश अग्रवाल पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम, कैलाशचंद्र जैन, अध्यक्ष दिगम्बर जैन पंचायत सभा, नितिन बेटियां अध्यक्ष जैन नवयुवक सभा, शैलेष आदिनाथ, राजेश जैन सीए, संजीव चौधरी जीतो अध्यक्ष, सुबोध कामरेड कोषाध्यक्ष मडियाजी, मंडल अध्यक्ष अशोक जैन दिगंबर आदि विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिनके शुभ हस्ते पत्रिका का विमोचन किया गया।
सभी अतिथियों का फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन ग्रीनबेली, मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन, शरद जैन, नितिन जैन पत्रकार, अंकित जैन जीतो, अखिलेश जैन, विशाल जैन, संदीप जैन सहित युवा फेडरेशन ने अभिनंदन किया। सभा का सफल संचालन विराग शास्त्री एवं मंगलार्थी अनुभव जैन ने किया।
इस अवसर पर बाल तीर्थंकर के माता – पिता श्रीमती ममता विमल जैन, सौधर्म इंद्र – शची इंद्राणी सीमा योगेश जैन, मेला नायक श्वेता संजय जैन, कुबेर इंद्र – इंद्राणी सोनल सुनील जैन, ईशान इंद्र – इंद्राणी नेहा अखिलेश जैन, सानत इंद्र – इंद्राणी श्रद्धा ब्रजेश जैन, मांहेंद्र इंद्र – इंद्राणी निताश अभिषेक जैन के साथ समस्त इंद्र – इंद्राणियों, राजा रानियों सहित सभी सौभाग्यशाली पात्रों का अभिनंदन कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अष्ट कुमारिकाओं ने सुंदर सुंदर नृत्यगान कर उपस्थित जन समुदाय का मन जीत लिया इस अवसर पर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था आज से ही महोत्सव प्रारंभ हो गया, आयोजन समिति ने मंगल महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए सम्मानीय मीडिया सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
भगवान महावीर मार्ग की हुई घोषणा –
समारोह के दौरान महापौर जगत बहादुर अन्नू जी ने घोषणा की पंचकल्याणक महोत्सव के पूर्व गोल बाजार से नवीन जैन मंदिर जाने वाले मार्ग का नाम भगवान महावीर मार्ग किया जावेगा इस घोषणा की सकल जैन समाज ने अनुमोदना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं जैन पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाशचंद्र जैन ने कहा कि यह महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा और पूरे विश्व में संस्कारधानी का गौरव बढ़ेगा जिसके लिए सकल जैन समाज आपके साथ है। आईए मिलकर करेंगे जिनशासन की मंगल प्रभावना।