श्री जिनेन्द्र रथयात्रा से प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव

कुंडलपुर नगरी में हुआ ध्वजारोहण - आज मनेगा गर्भकल्याणक महोत्सव

0 9

श्री जिनेन्द्र रथयात्रा से प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव
कुंडलपुर नगरी में हुआ ध्वजारोहण – आज मनेगा गर्भकल्याणक महोत्सव
जबलपुर – पंचमी रविवार 2 फरवरी के शुभ दिन संस्कारधानी में श्री जिनेन्द्र शौभायात्रा से 6 दिवसीय श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलकारी शुभारंभ हुआ।
प्रातःकाल की मंगल बेला पर श्रावकगणों ने बड़ा फ़ुआरा स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय में पूजन कर श्री जिनेन्द्र शौभायात्रा निकाली जिसका सकल जैन समाज ने अभिनदंनं किया जो मंगलगान के साथ घोष करते हुए कुंडलपुर नगरी पहुंची। जहां श्रीजी को विराजमान कर अभिषेक पूजन किया गया पश्चात विविध उदघाटन विधि सम्पन्न कराई गई।
महोत्सव के अध्यक्ष अशोक जैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि कुंडलपुर नगरी का उदघाटन श्रीमती अचरजदेवी निहालचंद जैन जयपुर द्वारा एवं ध्वजारोहण विजय बड़जात्या परिवार इंदौर द्वारा किया गया।
प्रतिष्ठा मंडप का उदघाटन जयंत जैन रतलाम एवं श्रीमती हंसा विजय पामेचा जयपुर द्वारा, मंच का उदघाटन श्रीमती अनीता जैन जबलपुर द्वारा किया गया।
विधि अध्यक्ष की प्रतिमा नरेंद्रकुमार जैन परिवार जबलपुर द्वारा एवं श्रीजी को कमल बड़जात्या परिवार मुंबई द्वारा विराजमान किया गया, यागमंडल विधान को कराने का सौभाग्य सुरेश जैन गौरझामर परिवार जबलपुर को प्राप्त हुआ जिसमें मुख्य कलश श्रीमती श्वेता संजय जैन, प्रथम कलश सुरेश जैन गौरझामर परिवार, द्वितीय कलश श्रीमती माया पंडित राजेन्द्रकुमार जैन, तृतीय कलश शिवानी विकास मोदी सागर द्वारा विराजमान किए गए पश्चात भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनवर अजीत पाटनी एवं ताराचंद काला इंदौर एवं गुरुदेवश्री कानजी स्वामी के चित्र का अनावरण कमलेश भाई टिमवाडिया परिवार राजकोट द्वारा किया गया वहीं जिनवाणी संवर्धन केंद्र पौननूर मलई का उदघाटन कमलेश भाई टिमबाडिया परिवार राजकोट एवं पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली, पंडित राजकुमार शास्त्री उदयपुर द्वारा किया गया।
संध्या के समय सभी ने श्री जिनेन्द्र भक्ति की ओर बच्चों ने पाठशाला के माध्यम से जैन दर्शन का पाठ पढ़ा पश्चात गुरुदेवश्री के साथ पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली के प्रवचनों का लाभ लेकर इंद्र सभा एवं राज सभा में पंचकल्याणक की खुशियां मनाई एवं माता ने 16 स्वप्न देखें जिनका सुंदर प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया।
आज मनेगा गर्भकल्याणक महोत्सव –
फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन एवं मीडिया प्रभारी नितिन जैन ने बताया कि मंगल महोत्सव के द्वितीय दिवस आज सोमवार 3 फरवरी को गर्भकल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 6.30 बजे मंगल प्रभात गीत से होगा, 6.45 से शांति जाप एवं श्री जिनेन्द्र पूजन, 8.15 से शास्त्र स्वाध्याय, 9 बजे से गुरुदेवश्री का सीडी प्रवचन, 9.30 से माताजी जागरण, इंद्र सभा एवं राज सभा, दोपहर 12.30 से गर्भकल्याणक पूजन, 1.30 से शास्त्र स्वाध्याय, 2.15 से द्वितीय शास्त्र स्वाध्याय, 3 बजे से वेदी कलश शिखर शुद्धि घटयात्रा, संध्या 6.15 से श्री जिनेन्द्र भक्ति, रात्रि 7 बजे से शास्त्र स्वाध्याय, 8.30 से माता देवियों की चर्चा एवं 9.30 से ज्ञानायतन के विद्यार्थियों द्वारा आत्मबोध नाटिका का मंचन किया जावेगा जिसमें सकल जैन समाज को आमंत्रित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.