मध्य प्रदेश के इंदौर से नजदीक है परशुराम जन्मस्थली!

अक्षय तृतीया भगवान परशुराम की जयंती है.. परशुराम जन्मस्थली जना पाव है.... इन सुरम्य पहाड़ियों से निकलती है सात नदियां जो आगे जाकर नर्मदा और यमुना में मिलती है..

0 34

जाना पांव में प्रसिद्ध शिव मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम (LORD PARASHURAM) के पिता ऋषि जमदग्नि ने ही की थी महर्षि जमदग्नि की तपो भूमि भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव इंदौर के महू तहसील में है जो लगभग इंदौर से 40 किलोमीटर होती है सुरम्य सुविधाजनक रास्ते से जानापाव पहुंचा जा सकता है..

शास्त्रों के अनुसार..
परशुराम जी की मां रेणुका को राजा चित्रस्त ने अपने वश में कर लिया था परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि ने राजा और पत्नी के इस आचरण को जान लिया था और अपने पांचो पुत्रों को अपनी मां का सिर काटने का आदेश दिया भगवान परशुराम ने पिता के आदेश को मानने के पश्चात उन्होंने अपनी मां का शीश काट कर अपने पिता को भेंट किया…
गणेश जी को भी शास्त्र अनुसार एकदंत इसीलिए माना जाता है कि .. भगवान परशुराम ने ही उनका एक दांत तोड़ दिया था भगवान परशुराम जब कैलाश पर शिव भगवान से मिलने गए तो भगवान गणेश ने उन्हें जाने से रोका क्रोधित परशुराम जी ने भगवान गणेश को घायल कर दिया और भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.