पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी सी एफ जबलपुर 12 दिवसीय प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक गणित के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण उद्घाटन समारोह

इस प्रशिक्षण में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश के 8 केंद्रीय विद्यालय संभाग के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी के रूप में 47 गणित शिक्षक शामिल हो रहे हैं ।

0 38

दिनांक 07/06/2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर में 12 दिवसीय (07/06/2024 से 18/06/2024 तक) सेवाकालीन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (गणित) के प्रथम सत्र की शुरुआत हुई । इस प्रशिक्षण में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देश के 8 केंद्रीय विद्यालय संभाग के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी के रूप में 47 गणित शिक्षक शामिल हो रहे हैं ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री दिग्ग राज मीना उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया | सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के स्वागत में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में गायन प्रस्तुत किया । इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण निदेशक श्री पंकज जैन प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट एवं प्रशिक्षण सहायक निदेशक श्री सुनील कुमार सोनी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय गढ़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला | साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजनीश सिंघई प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 जी सी एफ की उपस्थति सराहनीय थी । सभी अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य श्री मुकेश निगम पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 2 जी सी एफ ने हरित पौधो से किया ।

श्री दिग्ग राज मीना उपायुक्त महोदय ने अपने आशीष उ‌द्बोधन में जीवन के समस्त आयामों को शिक्षा के समग्र विकास से जोड़ा, जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों की अनुभवात्मक शिक्षा पर जोर दिया | कार्यक्रम संचालन विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती निश्मा सिंह ने बखूबी किया | संसाधक श्री आनंद तिवारी केंद्रीय विद्यालय 1 एस टी सी जबलपुर, श्री रीतेश अग्रवाल केंद्रीय विद्यालय बालाघाट एवं श्री संतोष नायक केंद्रीय विद्यालय सी ओ डी जबलपुर ने प्रशिक्षण का प्रथम सत्र आज आगे बढाया जिसमे सभी प्रतिभागीयों में बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभागिता का बोध कराया | साथ ही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.2 जी.सी.एफ. जबलपुर के सभी उपस्थित विद्यालय सदस्यों का सगयोग सराहनीय रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.