लोकप्रिय विधायक संतोष बड़करे का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया,
पिडरई अस्पताल हेतु 50 लाख की जमीन दान की विधायक ने,
पिडरई अस्पताल हेतु 50 लाख की जमीन दान की विधायक ने,
पूर्व विधायक दिलीप दुबे,नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे,के साथ सैंकड़ों गणमान्य नागरिक एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
एंकर, सिहोरा के लोकप्रिय विधायक माननीय संतोष बड़े कर जी का रेस्ट हाउस सिहोरा में हर्षो उल्लास के साथ दिन मनाया गया, पूर्व विधायक पूर्व विधायक श्रीमान दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा सीएमओ जय श्री चौहान जी की उपस्थिति के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गण एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ-साथ आसपास ग्रामीण अंचलों से भी भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, सबसे खास सबसे खास बात यह रही कि अभी विगत कुछ दिन पहले सिहोरा विधानसभा के ग्राम पड़रिया में सामुदायिक विकास केंद्र यानी मिनी अस्पताल सरकार की तरफ से खोला जा रहा था जिसके लिए जमीन उपलब्ध नहीं थी ,तत्कालीन विधायक माननीय संतोष बरकड़े जी ने अपने प्रयासों से लगभग 50 लाख की जमीन फाइनेंस कराकर स्वास्थ्य विभाग को दान में दी ,और अस्पताल का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चलने लगा इसके लिए भी सिहोरा के पार्षद गणमान्य नागरिक सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने विधायक जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,राजमणि बघेल ,अनुपम सराफ , अंजना सराफ,राजेश दहिया अरुण जैन जी नीलू बाजपेई जी और तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी का सहयोग रहा,