महापौर के गृह वार्ड में गड्ढा युक्त सड़क कांग्रेस पार्षद दल ने बेशरम के पौधे ढोल मंजीरा के साथ किया प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन एवं शसान को चेतवनी दी थी।
कांग्रेस पार्षद दल के नेतृत्व में एवं नरसिंह वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा नरसिंह वार्ड में जर्जर सड़को का खस्ताहाल को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं कांग्रेस जनो के द्वारा सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन सड़को पर ढोल मंजीरा एवं बेशरम के पौधे रोप कर किया गया जिसमें स्थानीय जनों ने भी बताया कि विगत 6 महीनो से नरसिंह वार्ड में रोडो की स्थिति इसी प्रकार बनी हुई है जोकी यह महापौर का गृह वार्ड है इसके पश्चात भी वार्ड के सड़को पर गढ्डो के कारण चलना भी दुश्वार हो गया है आज कांग्रेस पार्षद दल ने चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन एवं शसान को चेतवनी दी थी।
यदि शीघ्राति शीघ्र समस्याओं का निवारण नहीं किया गया तो शहर में जहां कहीं भी नगर निगम का निर्माण कार्य हो रहा है वहां कांग्रेस पार्षद दल पहुंचकर कार्य के गुणवत्ता की जांच करेगा एवं कमी पाये जाने पर उग्र आंदोलन करेगा.
उक्त प्रदर्शऩ के दौरन नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनीयता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डु नबी सचेतक अयोध्या तिवारी पूर्व पार्षद संजय राठौड़ पार्षद संतोष दुबे पंडा पार्षद अनुपम जैन पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई पार्षद अख्तर अंसारी बलवंत गुर्जर रूपेश पाठक अनिल पटेल सचिन बाजपेई शिशिर नन्होरिया मिथुन शिवहरे पवन चौकसे बाबा पटेल कपिल भोजक आदि उपस्थित थे.