प्राणायाम से होती है प्राणवायु शुद्ध

जबलपुर एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा योग दिवस मनाया गया।

0 30

 

10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर म0प्र 0पर्यटन बोर्ड भोपाल बायपास संस्थान जबलपुर एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा योग दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती अंजना मनीष अग्रहरि योग प्रशिक्षक माया मिश्रा,हरिराम तिवारी,मनजीत श्रीवास्तव,सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनू चौहान,जेएटीसीसी की जिला समन्वयक सुश्री दीप्ति ठाकुर एवं बायपास संस्थान से जेंडर कोऑर्डिनेटर प्रकाश राय एवं आनंदिता ठाकुर सहित सभी गणमन नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री तिवारी जी के द्वारा सभी को सामूहिक योग कराया गया एवं बताया कि आसन शरीर को  और प्राणायाम नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखता है।योग का महत्व एवं महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत कराते  हुए जीवन शैली में नियमित योग को शामिल करने के लिए कहा। भारी संख्या में योग दिवस पर सभी के द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अधारताल में सामूहिक योग किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.