शोभायात्रा की तैयारियां पूर्ण

चालीसा व्रत महोत्सव के विराम दिवस पर निकलेगी विशाल कलश(मटकी)शोभायात्रा

0 19

शोभायात्रा की तैयारियां पूर्ण
चालीसा व्रत महोत्सव के विराम दिवस पर निकलेगी विशाल कलश(मटकी)शोभायात्रा

चालीसा व्रत महोत्सव के विराम दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी रामदास जी महाराज के आशीर्वाद, स्वामी अशोकनन्द जी स्वामी प्रदीप महाराज के सानिध्य में,विशाल कलश मटकी शोभायात्रा दिनाक 20 अगस्त 2024 को सुबह 11:000 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर गलगला, मुक़दमगंज, तुलाराम चौक, करमचंद चोक, बड़ी ओमती,से घंटाघर सिंधु भवन में समापन होगी।मटकियों का विसर्जन प्राकतिक कुंड में किया जाएगा।तत्पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया है
स्वामी प्रदीप महाराज जी,पंडित वेदान्त शर्मा द्वारा पूज्य बहराणा साहिब ,जल ज्योति का पूजन अर्चन सम्पन्न करवाया जाएगा,साथ ही भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती कर कुंड में दीप दान किया जाएगा।तत्पश्चात 40 दिवसीय अखण्ड ज्योत माँ नर्मदा में प्रवाहित की जायेगी। समिति मोतीलाल पारवानी,उद्धवदास पारवानी,दिलीप तलरेजा, राजकुमार कंधारी, जेठानंद खत्री,उमेश पारवानी ,कैलाश वासवानी,लख्मीचंद खेमानी,नारायण दास खत्री,माधवदास कुंदवाणी ,प्रकाश असवानी, धर्मेन्द्र मंगलानी,पिंटू शिवानी, गोविंद हिरानी,अमित रावलानी,प्रकाश आहूजा, बिल्लू हिरानी,विजय लालवानी,अशोक चांदवानी,मोन्टी रतलानी,सोनू लालवानी,दिलीप बुधरानी सभी ने शामिल होने की अपील का है

Leave A Reply

Your email address will not be published.