हरे कृष्णा आश्रम में विशाल भंडारे की तैयारी प्रारंभ
जबलपुर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ 15 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में आयोजित है
आश्रम वैनगंगा पुल को लाइटिंग से अद्भुत लग रहा
जबलपुर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ 15 नवंबर शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में आयोजित है
इसमें भंडारा बनाने वाले 100 लोगों की टीम मथुरा एवं जबलपुर की आश्रम पहुंच चुकी है जो भट्टी का पूजन कर भंडारे की तैयारी करेगी आज एक गाड़ी सामान चला गया कल फिर जाएगा
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट एवं उसके सामने बैनगंगा पुल के दोनों तरफ लाइटिंग लगा दी गई है उत्सव का माहौल लग रहा है ऐसा लग रहा है जैसे प्रयागराज कुंभ में जा रहे हो
नर्मदा पंचकोशी के लिए एक दिन पहले से ही लोगों का आगमन आश्रम में प्रारंभ हो जाता है उनके भोजन चाय नाश्ता रुकने की व्यवस्था रहती है
उपस्थिति की अपील नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल डॉ शिवशंकर पटेल मनमोहन दुबे दुर्गा पटेल गुड्डू नेता निर्मल कुर्मी श्याम मनोहर पटेल मनोज गुलाब बनी विनोद दीवान आदि ने की है