परीक्षा हेतु कल के पेपर की आज तैयारी कराए
र्तमान में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है तथा स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा के बाद कक्षाएं संचालित होना है।
परीक्षा हेतु कल के पेपर की आज तैयारी कराए
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम (सोनी के द्वारा सीएम राइस अधारताल एवं सीएम राइस मेडिकल विद्यालय का निरीक्षण किया गया)
वर्तमान में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है तथा स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा के बाद कक्षाएं संचालित होना है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि बच्चों को आगामी पेपर की तैयारी करा कर ही घर जाने देना है। शिक्षकों को उसी दिन के पेपर चेक करना है।
आज जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर घनश्याम सोनी के द्वारा सीएम राइस विद्यालय अधारताल तथा सीएम राइस विद्यालय मेडिकल का निरीक्षण किया गया।प्राचार्य के द्वारा स्कूल का संचालन विधिवत किया जाना पाया गया।
सीएम राइस स्कूल अधारताल में शिक्षक गिरीश मिश्रा ,प्रतिभा श्रीवास्तव तथा सरस्वती प्रधान बिना आवेदन स्वीकृत के अवकाश पर पाई गई। सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।विद्यालय में विधिवत परीक्षा संचालित हो रहीं थी। परीक्षा के अलावा विद्यालय में कक्षाएं चल रही थी। शिक्षिका ज्योति ताम्रकार जो कि अंग्रेजी कक्षा विषय का अध्यापन करा रहीं थी के द्वारा बहुत अच्छे से बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी।डीईओ श्री सोनी ने ज्योति ताम्रकार को प्रोत्साहित भी किया।
सीएम राइस मेडिकल में उप प्राचार्य एवं सहायक ग्रेड 3 अवकाश पर थे। विद्यालय की शिक्षिका निशा किरार माध्यमिक शिक्षिका हिंदी के द्वारा स्टूडेंट ट्रेकर पर बहुत अच्छा कार्य पाया गया। इसी विद्यालय में पदस्थ गणित विषय के व्याख्याता श्री शिवेंद्र सिंह परिहार के द्वारा गणित विषय की एक उत्तरपुस्तिका तैयार की गई है,इसमें मेरिट में किस प्रकार बच्चे आ सकते है उसके लिए पूरे प्रश्न पत्र को विधिवत हल करके समझाया गया। प्रायः देखा गया है कि बच्चों से बहुत अच्छा बनता है परंतु विषय का प्रस्तुतीकरण नहीं कर पाते है। शिक्षक श्री शिवेंद परिहार ने इस बात को समझ कर आदर्श उत्तर पुस्तिका का निर्माण किया। इसको गणित विषय के ग्रुप में शेयर भी किया गया ताकि सभी लाभान्वित हो सके। यहां की प्राचार्य श्रीमति किरण राव के द्वारा परीक्षा के बाद तत्काल प्रतिभाशाली बच्चों की कॉपियां चेक कर उनको प्रोत्साहित भी किया जाना पाया गया है।
अर्ध वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने प्राचार्यो तथा शिक्षकों हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किए है –
1. सभी शिक्षकों को निर्देश दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच उपरांत प्रश्न पत्र के प्रत्येक प्रश्न वार तालिका जिसमें रो में छात्र छात्राओं के नाम तथा कॉलम में प्रश्न क्रमांक हों तैयार कर छात्र द्वारा किस प्रश्न में कितने अंक प्राप्त किए हैं,अटेम्प्ट किया है नहीं ,अंकित करें।
2. विषयवार उक्तानुसार तैयार तालिकाओं को स्वयं देखें,इससे ज्ञात होगा कि कितने छात्र कितने प्रतिशत प्रश्न अटेम्प्ट कर रहे हैं,कितनी त्रुटि कर रहे हैं,कितने छात्रों को प्रश्न का उत्तर बनता है परंतु लिखने में त्रुटि करने से अंक कट रहे हैं,पाठ्यवस्तु के किस अंश का अभ्यास किन छात्रों को कराना है ,परीक्षा उपरांत अध्यापन के लिए पाठ्यवस्तु के किस भाग को कितनी प्राथमिकता देनी है,अध्यापन विधि को छात्र अनुसार कितनी और सहज करना है,छात्रों का वर्गीकरण कितने प्रकार से कर अध्यापन कराना होगा ,अभ्यास प्रश्नपत्र कितने ,किस प्रकार के देने है।
3. छात्र वार उपलब्धि स्टार ,पाठ्य अंश अनुसार छात्र के सीखने की स्थिति स्टूडेंट डेटा रजिस्टर में छात्र वार अंकित करने के निर्देश शिक्षकों को दें।
4. अपनी डेली डायरी में कक्षावार चार्ट तैयार कर रखें ,ताकि अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत कक्षाओं में छात्र छात्राओं का वर्गीकरण कर शिक्षक अध्यापन का निरीक्षण आप ठीक से करें,।
5. क्रमांक 4 अनुसार आपकी डायरी में अंकित चार्ट अनुसार प्रतिदिन अभिभावक संपर्क के लिए छात्र वार संपर्क ,का टाइम टेबल बनाएं।
6. इसी चार्ट अनुसार छात्रों से बात करें।
7. शिक्षक मीटिंग लेकर समीक्षा करें।