जबलपुर- ऑल इंडिया लोको
रनिंग रनिंग स्टाफ के तत्वाधान में सेंट्रल वर्किंग कमेटी के आवाहन पर आज भारतीय रेलवे के सभी 16 रेलवे जनों के समक्ष रनिंग कर्मचारी उपस्थित हुए तथा विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की।
हड़ताल पर बैठे रनिंग कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि ए एल पी का गेट पे 4200 किया जाना चाहिए। तथा सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भर जाए। मेल एक्सप्रेस चलने वाले लोको पायलटो से 6 घंटे एवं मालगाड़ी चलाने वालों से 8 घंटे काम करवायाजाए। इसके साथ ही पी आओ
रेस्ट 46 घंटे का दिया जाए। स्कील्ड लोको पायलटों से लंबी दूरी प्रयागराज जबलपुर, छिवकी बांद्रा से रीवा तक गाड़ी चलवाना बंद किया जाए। धरने पर बैठे रनिंग स्टाफ ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है की यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम और अधिक तरीके से प्रदर्शन करेंगे। आज के इस धरना प्रदर्शन में रजीत सिंह ठाकुर, एमपी चौधरी, धन सिंह मीना, नितिन श्रीवास, संगम के रणधीर सिंह, पवन श्रीवास वीके जैन आदि मुख्य रूप से शामिलथे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.