बंगाली समाज के दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुये लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह.

महानगर का स्वरूप लेते जा रहे जबलपुर के विकास को नई ऊंचाईयां देने के निरतंर प्रयासरत रहने का किया वादा.

0 28

 

 

जबलपुर – प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज शुक्रवार की देर शाम करमचंद चौक स्थित सिटी बंगाली क्लब पहुँचकर यहाँ माँ दुर्गा की आराधना की और बंगाली समाज द्वारा रखी गई शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किये। इस अवसर पर जबलपुर बंगाली समाज की प्रतिष्ठित संस्था सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज की ओर से लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह का सम्मान किया गया। लोक निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम में सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा के 99 वें वर्ष पर प्रकाशित स्मारिका “यात्री’ का विमोचन भी किया।
श्री सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में बंगाली समाज को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वे सांसद बनने के बाद से बंगाली समाज के दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में हमेशा शामिल होते रहे हैं। यह माँ दुर्गा के चरणों की कृपा ही है कि पैर में फ्रेक्चर होने के बावजूद भी वे आज उनका आशीर्वाद लेने यहाँ पहुँचे हैं। उन्होंने कहा लोगों को जरूर आशंका होगी, लेकिन उनके मन में था कि उन्हें स्ट्रेचर पर भी आना पड़ा तो माँ दुर्गा के दर्शन करने यहाँ जरूर आऊंगा।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर बंगाली समाज से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुये बताया कि बचपन से ही वे बंगाली परिवार में पले-बढ़े हैं और अपने आप को बंग परिवार का सदस्य मानते हैं। उन्होंने अपने सांसद रहते जबलपुर में हुये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये कहा कि आज यह शहर तेजी से महानगर का स्वरूप लेता जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि माँ दुर्गा की कृपा और सभी के स्नेह का परिणाम ही है कि वे जबलपुर को विकास की नई ऊंचाइयां दिलाने में सफल रहे हैं और माँ के आशीर्वाद से आगे भी निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुब्रतो पाल, सचिव श्री प्रकाश साहा, उपाध्यक्ष श्री डी के राय, दुर्गा पूजा के संयोजक डॉ अभिजीत मुखर्जी, श्रीमती तृष्णा चटर्जी, सिद्धि बाला लायब्रेरी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी सहित समाज प्रतिष्ठितजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.