सेटलमेंट वाले ऑडियो की जांच रेल डीएसपी करेंगे

जीआरपी के एएसआई और चोरी के आरोपी की है रिकार्डिंग,रेल एसपी ने दिए आदेश,खूब वायरल हुआ था ऑडियो

0 17

सेटलमेंट वाले ऑडियो की जांच रेल डीएसपी करेंगे

जीआरपी के एएसआई और चोरी के आरोपी की है रिकार्डिंग,रेल एसपी ने दिए आदेश,खूब वायरल हुआ था ऑडियो
जबलपुर।पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी व ट्रेनों में चोरी व लूट करने वाले आरोपी राजेश यादव के भाई के बीच सेटलमेंट को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो के मामले में जांच शुरू हो गई है। जबलपुर रेल एसपी सिमाला प्रसाद ने रिकॉर्डिंग को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। रेल डीएसपी लोकेश मार्को मामले की जांच करेंगे।
-तीन और रिकॉर्डिंग सामने आईं
एएसआई सुशील पहलवान व बदमाश राजेश के भाई मनीष यादव के बीच बातचीत की तीन और रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। जिनमें एएसआई सुशील व मनीष के बीच एक लूट के मामले में राजेश के बयान कराने, मिलने व कुछ लेनदेन के विषय में बातचीत हो रही है।
राजेश के भाई मनीष यादव ने पिपरिया जीआरपी के प्रभारी एएसआई सुशील पहलवान पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दो साल से एएएसआई उसके भाई को परेशान कर रहे हैं। डीएसपी मार्को ने बताया बदमाश बचने के लिए सारे हथकंडे अपनाते हैं। वे जानबूझकर ऐसी बातें कर रिकॉर्ड करते, ताकि खुद को बचा सकें। रिकॉर्डिंग दो साल पुरानी है। एएसआई की क्या बातें हुई थी। जांच के बाद सब स्पष्ट होगा।
— दो साल बाद क्यों वायरल की रिकॉर्डिंग
रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब दो साल से एएसआई सुशील राजेश यादव व उसके भाई को परेशान कर रहा था। उसके पास एएसआई द्वारा डिमांड करने की रिकॉर्डिंग थी तो मनीष यादव ने अब तक उसे वायरल क्यों नहीं किया। रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत रेल एसपी व बड़े अफसरों को क्यों नहीं की? 13 दिन पहले नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला अफसर से जेवर रखा पर्स छीनने की घटना की जांच चलने के दौरान ही उसने क्यों वायरल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.