जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल चौकी का शुभारंभ
जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा बनाए गए नवनिर्मित रेल सुरक्षा बल चौकी का शुभारंभ आज
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा बनाए गए नवनिर्मित रेल सुरक्षा बल चौकी का शुभारंभ आज गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के कर कमलों से आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर के साथ ही जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मोहम्मद मुनव्वर खान, के साथ ही अन्य शाखा अधिकारी सर्वश्री जेपी सिंह, मनीष कुमार पटेल, विवेक कुमार गुप्ता, सुबोध विश्वकर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रामबदन मिश्रा,अक्षय कुमावत,गुन्नार सिंह, बद्रिका प्रसाद कुशवाहा ,इरफान मंसूरी ,आरती यादव, नाजनीन मंसूरी के साथ ही रेलवे अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री शील ने कहा कि जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस अत्याधुनिक पुलिस चौकी से स्टेशन स्टेशन परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा इस चौकी से मॉनिटरिंग की जाएगी एवं स्टेशनों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ही इस उपलक्ष्य में श्री मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा नवनिर्मित आर पी एफ चौकी मदन महल को 10,000/ रुपए परितोषण की घोषणा की गई । नव निर्मित आर पी एफ चौकी मदन महल प्लेटफॉर्म 1 में बनाया गया है जिसमें प्रभारी कक्ष ,रोजनाम्चा कक्ष ,सीसीटीवी कक्ष, कार्यालय ,अभियोजन कक्ष ,बंदी गृह ,अतिथि कक्ष के साथ महिला रूम भी बनाया गया है ।
समारोह के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक को पौधा देकर स्वागत किया गया तथा समारोह के अंत मे सभी रेल अधिकारियों के द्वारा परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।