नाली पर बने रैंप, बनी मुसीबत
नहीं हो पा रही जल निकासी
जबलपुर। शहर में नाली पर बने रैंप मुसीबत बन गए हैं। स्टेट बैंक कॉलोनी पर्वती होम्स में लोगों ने घरों पर पुलियानुमा ऊंचे रैंप बना दिए हैं। इसके कारण कॉलोनी में जल निकासी नहीं हो रही है। कॉलोनी में साप्ताहिक झाड़ू लगाने वाले सफाई मित्र भी उसके कारण ठीक से झाड़ू नहीं लग पाते । घरों के सामने रैंप बने के कारण सड़क व गली में भरा रहता है। पुलियानुमा ऊंची पर नाली पूरी तरह से ढंक गई। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि जब बरसात का सीजन शुरू होता है तो कॉलोनी की गलियां ,सड़कें पानी- पानी हो जाती है । कुछ लोगों के घरों में सड़क का पानी अंदर समा जाता है। रहवासियों ने कालोनी में अधिकांश घरों में पुलिया नुमा रैंप बनाएं रखें हुए, जिसके चलते जल निकासी की ठीक से नहीं हो रही। गलियों में भरे पानी से कालोनी में मुसीबत बनी रहती है। इसकी शिकायत स्थानीय रहवासियों ने पार्षद और नगर निगम में भी की गई लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया।
शहरों में ऐसे कई इलाके हैं जहां नाली पर रैंप बने हुए हैं। ताकि लोगों के घरों के अंदर पानी नहीं आए । इसके कारण सड़क पर पानी भरा रहता है।