ओम काली मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजन अर्चन किया जा रहा है,
दिर समिति एवं क्षेत्रीय लोगों की मदद से आज यह मंदिर भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है।
अधारताल कटरा आदर्श कॉलोनी स्थित प्राचीन ओम काली मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजन अर्चन किया जा रहा है, मंदिर में प्रातः काल भक्तों का तांता माता रानी को जल अर्पित करने एवं पूजन अर्चन के लिए लगा रहता है स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर काफी प्राचीन होने के साथ ही लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर यहां दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में आने वाले हर भक्त की मनोकामना माता रानी पूरी करती हैं जवारों की स्थापना के साथ ही माता रानी के प्रतिदिन भव्य श्रृंगार किया जाता है हालांकि मंदिर समिति एवं क्षेत्रीय लोगों की मदद से आज यह मंदिर भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है। नवरात्रि के अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है आयोजनों के इसी क्रम में आज अष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष पूजन अर्चन के साथ ही सांयें काल 8:00 बजे से महा आरती का आयोजन किया जाना है कार्यक्रम में उपस्थित की अपील मंदिर समिति के सचिन मिश्रा कपिल तिवारी विपिन श्रीवास्तव अभिषेक शर्मा सोनू गौर सोनू श्रीवास्तव राहुल प्यासी रवि पटेल छोटू रैकवार सत्येंद्र साथी आदि ने की है।