बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर संविधान के रक्षकों ने निकाला पैदल मार्च

बाबा साहब को अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलकर बदनाम करने का प्रयास एक जिम्मेदार सांसद जो कि देश के गृहमंत्री भी हैं

0 2

बाबासाहेब अंबेडकर को याद कर संविधान के रक्षकों ने निकाला पैदल मार्च

जबलपुर/आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा की जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जबलपुर शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन के उपरांत पैदल मार्च निकालकर बाबा साहब को मानने वाले उनकी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों के साथ जागरूक मार्च निकालकर संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, जिस तरीके से संविधान के मंदिर में बाबा साहब को अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलकर बदनाम करने का प्रयास एक जिम्मेदार सांसद जो कि देश के गृहमंत्री भी हैं उन्होंने किया और कांग्रेस के सम्माननीय सांसद राहुल गांधी जी के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही ऐसी तमाम बातों को लेकर जो संविधान विरोधी सरकार है उसके खिलाफ आंदोलन किया गया ,आज के आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया , दिनेश यादव,सतीश तिवारी कमलेश यादव, विनय सक्सेना, इंदिरा पाठक तिवारी, रेखा जैन, बलवंत गुर्जर, अमरीष मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे,भगत राम जी, संजय बघेल, प्रमोद पटेल,रिंकू यादव ,अभिषेक चंदेल, अमर चंद बाबरिया,गुड्डू नवी, अख्तर अंसारी, राजेश यादव, रवि पटेल, तेज कुमार भगत, तरुण रोहित विवेक अवस्थी, अभिषेक यादव, जल्लेलाल जैन, रविंद्र कुशवाहा, शिवकुमार चौबे, प्रवेंद्र चौहान, रवींद्र गौतम, रितेश गुप्ता,टीकाराम कोस्टा, रीतेश नोटनानी,प्रमोद पटेल, कपिल श्रीवास्तव, रेखा जैन, भावना निगम, प्रभा सिंह, देवकी पटेल, इंदु सोनकर, आभा पटेल रूबी बग्गान,सीमा तिवारी,सुरेंद्र तिवारी, पी. पी .पटेल, राजेंद्र पिल्ले, निर्मल चंद जैन, शेखर तिवारी, दिलीप पटरिया ,जग्गू जैन, चमन पासी मनोज नामदेव, पूनम सोनकर,शैंकी सोनकर, जग्गू विश्वकर्मा, भोला सोनकर, आजम कुरैशी, आशु वत्स, मुख्तार अली, अल्तमश खान, अरशद अली, अकबर अली, लतीफ अंसारी, आनंद यादव, राजकुमार सोनी, भारत पटेल, सुनील सोंधिया,

Leave A Reply

Your email address will not be published.