अघोषित विद्युत कटौती से राईट टाउन एवं नेपियर टाउन के रहवासी में रोष

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि विगत दो माह से राईट टाउन एवं नेपियर

0 21

 

टाउन क्षेत्र में लगातार 5-6 घण्टे की अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत किये जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा यह कहकर शिकायत को टाल दी जाती है कि मेंटनेंस कार्य चल रहा है सुधार कार्य उपरांत लाईट चालू हो जायेगी। कभी-कभी उपभोक्ताओं की शिकायत अटेंड नहीं की जाती है । जानकारी में यह बात सामने आई है कि विद्युत मंण्डल द्वारा एच. टी. मेंटेनेंस अच्छे से न होने के कारण यह परेशानी राईट टाउन एवं नेपियर टाउन वासियों को खामियाजा उठाना पढ़ रहा है। विद्युत मण्डल द्वारा जगह-जगह लगे ट्रांसफार्मरों का उचित समय मेंटेनेंस न होने के कारण विद्युत लाईन बार-बार ट्रिप होती है जिससे लाईट कभी भी बंद हो जाती है। राईट टाउन एवं नेपियर टाउन क्षेत्र में बड़ी संख्या में व्यवसायिक संस्थान होने के कारण सबसे ज्यादा बिजली के बिल का भुगतान किया जाता है, इसके बावजूद भी इन्हें परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, वहीं शाम के समय इन क्षेत्रों की स्ट्रीट लाईटें समय पर चालू नहीं होती है जिसके कारण यहाॅं अंधकार छाया रहता है।

नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा ने अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल, म.प्र.वि.म.पू.क्षे.वि.वि.
कं. को आज दिनांक 13/09/2024 को राईट टाउन एवं नेपियर टाउन में होने वाली अघोषित विद्युत कटौती के संबंध में पत्र प्रेषित किया है । अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 2 दिवस के अंदर अघोषित कटौती बंद हो जावेगी। इसके पश्चात भी अघोषित विद्युत कटौती में सुधार नहीं होता है तो उग्र जन आंदोलन किया जावेगा। इस संबंध में अधिकारी को पत्र सौंपते समय नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद पंकज पांडे, श्रीमती इंदरा पाठक तिवारी, संजय जैन, मनीष नायक, अरूण पवार, समर्थ अवस्थी, देवेन्द्र चैहान, रीतेश नोतनानी, भरत पटैल, गोैरैया यादव, शादाब अली, रिंकू बदलानी, बादल पंजवानी, रवि रैकवार, अनुराग शर्मा, संदीप जयसवाल, शुभी दुबे, राहुल पांडे, संदीप सोनी, विक्की श्रीवास्तव, पवन चैकसे, गोलू तिवारी, शिवम गुप्ता, आदित्य पटैल सहित अनेक क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.