संकल्प जबलपुर को नम्बर 1 बनाने का
सिटी ब्यूटिफिकेशन के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव की पहल एवं बैठकों का दिख रहा है असर
जबलपुर। संकल्प जबलपुर को नंबर 1 बनाने का है। शहर हित में विभिन्न संस्थानों से संवाद कार्यक्रम निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा किया गया, जिसका असर देखनों को मिल रहा है। निगमायुक्त के निर्देशानुसार उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे द्वारा संकल्प जबलपुर नम्बर 1 के अंतर्गत मैरिज गार्डन समूह क्षेत्र कचनार सिटी, धनी की कुटिया एवं कठौंदा का निरीक्षण किया गया तथा मैरिज गार्डन प्रतिनिधियों से चर्चा की गयी।
उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, एवं कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुब ने बताया कि आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार दोपहर 01 बजे विजय नगर स्थित कचनार क्लब क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें कचनार सिटी के गेट से कचनार सिटी स्थित मंदिर तक डिवाईडरों में पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है, इसी प्रकार डॉं. सोमशेखर से धनी की कुटिया के पास से लिटिल किंगडम तक पौधारोपण एवं डिवाइडर पेंटिंग कराये जाने की सहमति व्यक्त की गयी वहीं कठौंदा नर्सरी में पौधे एवं बीज प्रदान करने की सहमति व्यक्त की गयी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक, औधोगिक, होटल संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों, बिल्डरों, एवं अन्य से अपने शहर को सुन्दर बनानें तथा अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने, परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का वातावरण बनाने की अपील की है।