डॉ वी0के0झारिया की सेवा निवृत्त पर ससम्मान विदाई ।
डॉ वी0के0झारिया की सेवा निवृत्त पर ससम्मान विदाई ।
डॉ वी0के0झारिया की सेवा निवृत्त पर ससम्मान विदाई ।
जबलपुर।केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) जबलपुर के डिस्पेंसरी न 1 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वी0के0झारिया की सेवा निवृत्ति पर एडिशनल डारेक्टर डॉ ए0 के0 सुधांशु, डॉ.टिम्पल आर सुगंध, डॉ शिलजा, डॉ एस जी राव,अतुल चौधरी, संदीप घोष,राजाराम, रवि,एस पी खरे,सुरेश,विनोद राऊत, सचिन, एम पाटले,आनंद, शंकर लाल साहू, सौरभ जैफ,श्रीमती ग्रेसी, पन्नालाल,सक्सेना,शिवलाल, तरूणेश भट्ट, आर के मिश्रा,वीरेंद्र सिंह, प्रकाश कुशवाहा सहित नगर के विभिन्न पेंशनर संगठन के राजेन्द्र सिंह, बी0एस0अरोरा, के बी एस चौहान, टी के रायघटक, दिव्यकान्त निगम, गुरुमुखदास, अनिल शुक्ला, डी के सिंह, अब्दुल रहमान, ने पुष्पगुच्छ व पुष्पहारों से सम्मान बिदाई दी। पेंशनर्स संगठन के राजेन्द्र सिंह, अनिल शुक्ला, के0बी0एस चौहान, टी0के0रायघटक व अपर निदेशक डॉ ए के सुधांशु,ने रिटायर डॉ वी के झारिया की सहज सरल और सहयोगात्मक कार्य शैली पर प्रकाश डाला। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस यादगार मौके पर डॉ वी0के झारिया की धर्मपत्नी, पुत्र, परिवार व शुभचिंतक गण भी उपस्थित रहे। डॉ वी0के0 झारिया ने विदा लेते हुये इस सम्मान के लिए सभी के प्रति ह्र्दय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार तरुणेश भट्ट ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीजीएचएस स्टाफ का योगदान उल्लेखनीय रहा।