रिष्ठ नागरिक परिषद का आत्मिय दीपावली मिलन समारोह सानन्द सम्पन्न

परिषद को शक्ति व गतिशीलता प्रदान करने में एक दूसरे का विश्वास व आत्मीयता ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

0 6

भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा संस्थान, आयुध निर्माणियों की अपनी अपनी सेवाएं पूर्ण कर अब समाज सेवा करने वाले वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर द्वारा भंवरताल गार्डन में दीपावली मिलन समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। परिषद के अध्यक्ष काजल विश्वास, सचिव दिव्यकान्त निगम, संगठन सचिव अनिल शुक्ला, कोषाध्यक्ष गुरुमुखदास ने सभी वरिष्ठ साथियों का अभिनन्दन करते हुए सुख समृद्धि, दीर्घायु होने की की कामनाएं की। परिषद अध्यक्ष काजल विश्वास अपने वरिष्ठ जनों से मिलकर अभिभूत हो गए, सबको सुख समृद्धि स्वास्थ्य रहने की शुभकामनाएं देते हुए आगामी माह में संस्कारधानी के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ प्रदेश के केबीनेट मंत्री, विधायक, नगर महापौर के आथित्य में भव्य समारोह आयोजित करने की रूपरेखा से अवगत कराया। समारोह आयोजन समिति में काजल विश्वास, दिव्यकान्त निगम, अनिल शुक्ला, गुरमुखदास, राम सिंह ठाकुर, एम एल अग्निहोत्री,जी पी विश्वकर्मा, आलोक बोस, रमेश रजक,मनोहर डेहरिया, पूरन लाल झारिया, जी एल गडेवाल, नन्द लाल शर्मा का चयन किया गया।
संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि परिषद को शक्ति व गतिशीलता प्रदान करने में एक दूसरे का विश्वास व आत्मीयता ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस मौके पर सीनियर सिटीजन जे पी सरवन, वी एस भाटिया, जी पी सक्सेना, जी के यादव, एम के श्रीवास्तव, के डुंगडुंग, महेश जागती, सहित अन्य लोगो की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम का संचालन अनिल शुक्ला, दिव्यकान्त निगम,व आभार गुरमुखदास ने प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.