सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में साध्वी एवं महामंडलेश्वर ने की महाआरती

परम् आदरणीय साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं महामंडलेश्वर पूज्य अखिलेश राम गिरि जी महाराज

0 44

सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में साध्वी एवं महामंडलेश्वर ने की महाआरती

जबलपुर । परम् आदरणीय साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं महामंडलेश्वर पूज्य अखिलेश राम गिरि जी महाराज, सानिध्य मे रॉयल राजपूताना संगठन से कई प्रमुख सदस्य संस्थापक और क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, एडवोकेट ब्रह्दत्त सिंह, श्रीमती अंजू भार्गव, सरक्षक डॉ. तनुश्री सिंह, डॉ. आराधना सिंह, सीमा सिंह, सुनीता भदौरिया, रत्ना सिंह, नीलिमा सिंह, शेफाली सिंह, विजेता सिंह, सरिता गौतम, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम, कर्णी सेना के पदाधिकारी ऋचा सिंह, सृष्टि सिंह, हरितिमा सिंह, प्रियंका पवार, मधु देवी, प्रेम सिंह, नीलम सिंग, पूनम राठौर, अभिलाषा सिंह, श्रीमती सीमा सिंह जुग्गी, ठादेश्वर महावर, संजीव सिंह, लाली, सुप्तेशवर महामंदिर में महाआरती में शामिल हुए एवम् महाआरती की, आयोजन निश्चित रूप से एक भव्य और महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम हुआ, आज का प्रसाद वितरण श्रीमति विन्दनी रामेश्वर चौबे श्री विजय चौधरी की ओर से किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.